अगस्त क्रांति के मौके पर शहर में क्रांति मार्च मार्च निकालेगी यूकेडी

अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड क्रांति दल अल्मोड़ा द्वारा…

अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड क्रांति दल अल्मोड़ा द्वारा जनपद की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अल्मोड़ा शहर मे क्रांति मार्च निकाला जायेगा| क्रांति मार्च 9 अगस्त को 11 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा से प्रारम्भ होगा पूरे शहर मे विभिन्न समस्याओं के बैनर तख्तिया लेकर क्रांति मार्च मे शामिल कार्यकर्ता पुरे शहर मे जुलूस की शक्ल मे मार्च करेंगे विज्ञप्ति मे बताया गया कि गैरसैण को राज्य की राजधानी बनाये जाने की मांग के साथ उक्राद के विभिन्न मुद्दों के अलावा अल्मोड़ा जनपद की विभिन्न समस्याओ को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा क्रांति मार्च मे वर्षो से आन्दोलित गुरिल्लों, आल्प्स कर्मचारियों की मांगो, हटाये गये 108 कर्मियों की मांगो को भी शामिल किया जायेगा क्रांति मार्च मे व्यक्तिगत रूप से अपनी किसी मांग के लिए कोई भी नागरिक भागीदारी कर सकता है क्रांति मार्च के बाद विभिन्न मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सम्बंधितो को प्रेषित किये जायेंगे।