सत्ता की हनक में सेवक बना शहंशाह, ग्रामीण को धमकाने वाला ऑडियो वायरल

अल्मोड़ा। सत्ता नजदीक हो तो सेवक भी सम्राट बन जाता है, यहां एक लोकसेवक (सरकारी कर्मचारी) का एक आडियो वायरल हुआ है जिसरे बाद पूरे…

अल्मोड़ा। सत्ता नजदीक हो तो सेवक भी सम्राट बन जाता है, यहां एक लोकसेवक (सरकारी कर्मचारी) का एक आडियो वायरल हुआ है जिसरे बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, हम इस आडियो के सही प्रमाणिक या वास्तविक होने का दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन जिस तेजी से आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसके बाद जरूरी है कि इस पर समाचार बनाया जाय,

टेलीफोन की बातचीत वायरल होने के बाद अब लोग दोनो को पहचानने का दावा कर रहे हैं ।साथ ही घमकाने के अंदाज में बात करने वाले को सरकारी मुलाजिम बता रहे हैं| और तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

आडियो जो वायरल हुआ है –


अब आते हैं आडियो पर जिसके बारे में लोग चर्चा कर रहे हैं एक व्यक्ति धमकाने के अंदाज में कह रहा है कि कुछ देर पहले उसे क्या धमका रहे हो, वह दो दिन बैठे या चार दिन उनके पास 50 काम हैं, लेकिन वार्ता के बाद वह खुद को एक व्यक्ति का नाम लेकर उनका भाई बताते हुए घमकाने लगता है, जिसे दूसरा व्यक्ति उक्त कथित व्यक्ति को भली भाँति जानने का तर्क देता है | लेकिन धमकाने वाला व्यक्ति अल्मोड़ा का नाम लेकर बार बार अपनी लोकेशन बताने की बात करता हुआ सुनाई दे रहा है | सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे आडियो में कथित सरकारी मुलाजिम जनता पर सत्ता की हनक झाड़ता दिख रहा है |
हैरत की बात तो यह है कि फोन सुनने वाले को अभी मिलने और सबक सिखाने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। उधर सम्बंधित क्षेत्र के लोग भी वायरल ऑडियो की आवाज को पहचानने का दावा कर चुटकी ले रहे हैं|
हालांकि अभी तक किसी ने आगे बढ़ कर कोई शिकायत नहीं की है लेकिन यदि इसमें सच्चाई है तो यह जांच का विषय है कि इस ऑडियो में सत्ता की हनक दिखाने वाले शख्स की असलियत क्या है।