आज के इस दौर में कोई व्यक्ति ही ऐसा होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता होगा। जयपुर में रहने वाले झाबर सिंह के WhatsApp में डेयरी से संबंधित एक ग्रुप है जिसमें कई सारे मेसेज आते है। वही एक मैसेज आया प्रधानमंत्री को पशु योजना से जुड़ने का । इस लिंक पर जैसे ही उन्होंने क्लिक किया तो एक एप डाउनलोड हुआ। उनको पता नहीं चला की उनके फोन में एप डाउनलोड हो गया है
। थोड़ी देर बाद उनके फोन पर 4 से 5 ओटीपी आए और इन ओटीपी के माध्यम से उनके खाते से चार लाख पचास हजार रुपए निकल गए। जैसे ही उन्होंने मोबाइल में देखा तो पता चला कि उनके फोन पर जो मैसेज आया था वह स्कैम था और उसको डाउनलोड करते ही मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी साइबर ठग के पास चली गई है। और चंद मिनटों में उनका पूरा बैलेंस गायब हो गया।
मामले में करधनी पुलिस ने बताया कि इस तरह के कई ग्रुप में मैसेज आए और क्लिक करते ही फोन में एप डाउनलोड हो गया। जिसका पता मोबाइल धारकों को नही चला और बैंक से पैसे गायब हो गए। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।