सावधान ! दुनिया में तबाही मचा सकती है एक और महामारी , WHO ने अलर्ट किया जारी

दुनिया में एक और महामारी का खतरा मडराने लगा है। जिसको लेकर who ने अलर्ट जारी किया है। Who ने कहा कि विश्व में covid…

दुनिया में एक और महामारी का खतरा मडराने लगा है। जिसको लेकर who ने अलर्ट जारी किया है। Who ने कहा कि विश्व में covid के चार साल बाद एक बार फिर से खतरे का संकेत नजर आ रहा है। दुनिया में एक बार फिर से महामारी फैलने की संभावना है।

Who की तरफ से चार साल बाद फिर से यह चेतावनी आई है। Covid को 11 मार्च को 2020 को महामारी घोषित किया गया था। स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम के संक्रामक रोगों के स्पेशलिस्ट ने महामारी फैलाने वाले एक वायरस के बारे में जानकारी होने पर चिंता जताई है। संक्रामक रोग विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस जानवरों से मनुष्यों में काफी तेजी से फैलता है और दुनिया में तबाही भी मचा सकता है।

किंग्स कॉलेज लंदन के संक्रामक रोगों की क्लीनिकल लेक्चरर डॉ. नाथली ने कहा कि मैकडरमोट ने कहा कि बीमारी बहुत करीब है। यह बीमारी कभी भी आ सकती है। जिसके लिए सभी अलर्ट होना रहना होगा। हमें सतर्क रहने तैयार रहने और इसको रोकने के लिए हर स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। यह महामारी पूरी दुनिया में तबाही मचा सकती है।