बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर हमले की कोशिश, कई हिरासत में

दिल्ली। दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर कल शाम कुछ हथियार बंद लोगों ने हमला कर दिया। हमला उस समय किया…

News

दिल्ली। दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर कल शाम कुछ हथियार बंद लोगों ने हमला कर दिया। हमला उस समय किया गया जब आरोपी को फोरसिंक साइंस लैब कार्यालय के बाहर गाड़ी से जेल वापस ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को लेकर बाहर निकली तभी कुछ लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और अचानक कैदी गाड़ी पर हमला कर दिया। हमलावर अपने को हिन्दू सेना के कार्यकर्ता बता रहे थे।

इस दौरान हमलावरों के हाथों में तलवारें थी और सभी आफताब को मारने की बात कह रहे थे। सोमवार शाम को हुई इस घटना में तभी एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और हमलावरों पर बंदूक तान दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी कर दी, जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मशक्कत करते हुए कैदी वैन को सुरक्षित लेकर चले गए।

इस घटना के वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच छह लोगों की भीड़ में शामिल एक हमलवर कैदी वैन का गेट खोलता है और इसके बाद दर्जनों मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में हमलावर हाथ में तलवार लेकर आरोपी को बाहर निकालने को कहता है लेकिन इस बीच एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचता है और वह हाथ में रिवाल्वर लेकर हमलावरों को पीछे होने को कहता है।

आफताब पर हमला को लेकर विष्णु गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू सेना का कहना है कि पुलिस ने बताया कि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने आफताब पर हमला करने की कोशिश की। इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ भी किया है, वह उनकी निजी भावना है।