जम्मू कश्मीर में आतंकियों के मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे है जिस वजह से वो बौखलाए हुए है और डर का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आज भी एक ऐसी ही खबर कश्मीर के बांदीपोरा से सामने आई जहां आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम पर हमला किया है।
आज दोपहर में जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाक आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया। इस आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों को गोलियां लगी और वो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन घायल जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी। दोनों शहीद जवानों की पहचान मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद के रूप में हुई है।
इस आतंकी हमले के बाद सेना के द्वारा पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च आपरेशन तेज़ कर दिया गया है। अभी तक इस बात का पता नही चल पाया है की हमले में कितने लोग शामिल थे और ये हमला किसने कराया है।