अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला

अमेरिका। अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में भी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर रैली…

IMG 20240714 081344

अमेरिका। अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में भी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान गोली से हमले की खबर है। जानकारी के अनुसार अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर फायरिंग हुई, हालांकि सुरक्षाबलों ने हमलावर को ढेर कर दिया है। फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं और अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताते चलें कि अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और रिपब्लिकन और डेमोक्रेट खेमे के नेता प्रचार में जुटे हैं। सभी ने इस घटनाक्रम की निंदा की है।