देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक और कदम उठाया है। शिक्षा विभाग ने गंभीर बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र में अटैच शिक्षकों के अतिरिक्त सभी प्रकार के शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट को समाप्त कर दिया है। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार कई शिक्षक और कर्मचारी अपने मूल विद्यालय को छोड़कर अन्य विद्यालयों एवं कार्यालयों में अटैच हैं। ऐसे शिक्षकों की संख्या लगभग 900 है। अब अटैचमेंट समाप्त होने के चलते इन शिक्षकों, कर्मचारियों को आवश्यकता वाले विद्यालयों एवं कार्यालयों में समायोजित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने 8 फरवरी 2025 को हुई बैठक में इस तरह के सभी शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म कर उन्हें मूल विद्यालय में भेजने के निर्देश दिए थे।