धौलछीना में 4 साल 21 दिन बाद बदला गया खराब एटीएम(ATM replaced )

ATM replaced after 4 years and 21 days in Dholchina धौलछीना,18 सितंबर 2020— धौलछीना में बीते 4 साल से खराब पड़े एसबीआई एटीएम को आखिरकार…

धौलछीना में 4 साल 21 दिन बाद बदला गया खराब एटीएम

ATM replaced after 4 years and 21 days in Dholchina

ATM replaced

धौलछीना,18 सितंबर 2020— धौलछीना में बीते 4 साल से खराब पड़े एसबीआई एटीएम को आखिरकार बदल(ATM replaced) दिया गया है। 4 साल 21 दिन बाद आखिरकार बैंक अधिकारियों ने गुरुवार को ग्राहकों की सुध लेते हुए खराब एटीएम को बदल कर नया एटीएम लगा दिया है। नया एटीएम लग जाने से अब लोगों ने राहत की सांस ली है।

इसके साथ ही यहां 3 महीने से खराब पड़े पासबुक प्रिंटर को भी बदल कर नया प्रिंटर लगा दिया गया है। 4 साल पूर्व 26 अगस्त 2016 को धौलछीना स्थित एसबीआई एटीएम में अराजक तत्वों ने चोरी का प्रयास किया था। चोरी करने में नाकाम होने पर अराजक तत्वों द्वारा एटीएम को काफी नुकसान पहुंचा दिया गया था। तब से लेकर अब तक एटीएम खराब चल रहा था। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा व्यापार मंडल सदस्यों द्वारा एटीएम (ATM replaced)ठीक करवाने की गुहार लगाई गई थी। आखिरकार परेशान होकर व्यापार मंडल धौलछीना तथा प्रधान संगठन भैसियाछाना के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा 29 जून 2020 को एसबीआई धौलछीना में तालाबंदी कर दी। तब बैंक अधिकारियों द्वारा 3 महीने के अंदर एटीएम ठीक करने के आश्वासन पर बैंक का ताला खोला गया था। गुरुवार को नया एटीएम लग जाने से अब ग्राहकों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। वही 3 महीने से खराब पड़ी बैंक की पासबुक प्रिंटिंग मशीन भी बदल दी गई है। जिससे अब लोगों की नई पासबुक बनने लगेगी। 3 महीने से लगभग 700 से अधिक ग्राहकों को पासबुक का इंतजार है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि लगभग 1 हफ्ते बाद एटीएम सुचारू रूप से कार्य करने लगेगा।

ATM replaced