जीरो वेस्ट ईवेंट(zero waste event ) थीम पर आयोजित हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता

Athletics competition organized on the theme of zero waste event देहरादून, 23 जनवरी 2023- सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर…

Screenshot 2023 0123 174438

Athletics competition organized on the theme of zero waste event

देहरादून, 23 जनवरी 2023- सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में पंचम वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई।


यह प्रतियोगिता zero waste event zero waste event के तौर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित की गई।

प्रगियोगिता का उद्घाटन क्लब के संरक्षक नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता में सचिवालय परिवार की 200 महिला एवम पुरुष अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा 10 आयु समूह में प्रतिभाग किया गया ।
तीनों प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त एथलीट को चैंपियनशिप ट्रॉफी दी गई।
महिला वर्ग में सुश्री रजनीश एवं श्रीमती रीना शाही एवम पुरुष वर्ग में दिनेश चंद्र, जीवन सिंह बिष्ट, तुलसी प्रसाद पचौली, गणेश नौटियाल, टिकराज सिंह ने चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त की।

प्रतियोगिता का संचालन क्लब के सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी द्वारा किया गया। आयोजन में एथलेटिक्स क्लब प्रबंध कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।