Meritorious student felicitation program organized at Atal Adarsh GIC Lamgada
प्रधानाचार्य त्रिभुवन कुमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय विकास के लिए मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक को दिया । विधायक महरा ने विद्यालय विकास के लिए 5 लाख , एवं प्रमुख विक्रम बगडवाल ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की ।
अल्मोड़ा, 23 नवंबर 2022- अटल उत्कृष्ट राइका लमगड़ा मे 2021-22 कई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 एवं 12 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं के लिए मेधावी छात्र सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जागेश्वर मोहन सिंह महरा ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया ।
उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारण कर उसी दिशा में परिश्रम करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगणा ने छात्र – छात्राओं को अनुशासन को अपना कर आगे बढ़ने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगडवाल ने कहा बच्चों से चहुमखी विकास के लिए सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की बात कही ।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा सुत्री प्रेमा बिष्ट ने सभी बच्चों से एक लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी कर आगे बढ़ने पर जोर दिया।
प्रधानाचार्य त्रिभुवन कुमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय विकास के लिए मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक को दिया । विधायक महरा ने विद्यालय विकास के लिए 5 लाख , एवं प्रमुख विक्रम बगडवाल ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की ।
अल्मोड़ा- वीपीकेएएस के वैज्ञानिकों ने विकसित की गेहूं की नई प्रजाति बेकरी कार्यों में रहेगी उपयोगी
कार्यक्रम में पीटीओ अध्यक्ष अमर प्रकाश, एसएमसी अध्यक्ष हरीश कपकोटी, देवकी बिष्ट, दिवान बोरा, किशन सिंह बिष्ट, संजय डालाकोटी मण्डल अध्यक्ष, मदन रावत, विशन रावत, पुष्कर नैनवाल, गिरीश खोलिया, राजन सिंह, विद्यालय के अध्यापक एमपी साहू, गिरीश भट्ट, विनोद, कुमार, बलवंत कड़ामोटी, कमल किशोर, रविन्द्र त्रिपाठी, प्रकाश जोशी, राजेन्द्र बगडवाल, तस्लीम बानो अंसारी , ममता खाती,सी.पी यदुवंशी एवं अभिभावक उपस्थित थे। संचालन जगदीश भट्ट एवं जगत धामी एवं छात्रा दीपिका बिष्ट ने किया।