लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने बच्चें को मारा जोर से डंडा तो भिड़ गए माता-पिता वीडियो आया सामने

राजधानी लखनऊ में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

राजधानी लखनऊ में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बच्चे के हाथ पर जोर से डंडा मार देता है जिसके बाद काफी हंगामा खड़ा हो जाता है।


हालांकि जीआरपी इंस्पेक्टर इस वीडियो को पुराना बता रहे हैं। दरअसल रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर एक पुलिसकर्मी बच्चे के हाथ पर जोर से डंडा मार देता है। इसके बाद उसके माता-पिता भड़क जाते हैं और गुस्से में आ जाते हैं।


गुस्साई हुई महिला पुलिस कर्मी को चप्पल मार देती है। इस पर पुलिसकर्मी उसे धक्का दे देता है। महिला इसके बाद भी पीछे नहीं हटती और पुलिसकर्मी को दो-तीन चप्पल और जड़ देती है।


चारबाग जीआरपी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह वीडियो पुराना है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी यहां अब तैनात नहीं है। वीडियो दो दिन से वायरल है। इसकी जांच कर पता लगाया जा रहा है कि यह मूल रूप से कब बनाया गया है।