विश्व अस्थमा दिवस : नशा छोड़ने का दिलाया संकल्प

चम्पावत। विश्व अस्थमा दिवस पर सिप्टी के शिक्षक सामश्रवा आर्य ने नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत लोगों से संकल्प पत्र भरवाए साथ ही…

IMG 20190508 WA0000

चम्पावत। विश्व अस्थमा दिवस पर सिप्टी के शिक्षक सामश्रवा आर्य ने नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत लोगों से संकल्प पत्र भरवाए साथ ही लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान उन्होंने अस्थमा से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अस्थमा से बचने के लिए लोगों को धूम्रपान शराब का सामाजिक बहिष्कार करना पड़ेगा। कार्यक्रम ललित गडकोटी की अध्यक्षता और श्याम सिंह मेहरा के संचालन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राहुल, दीक्षा, शीला, देवेन्द्र, कुमार, गुरभेज सिंह, बंसीधर नरियाल, रघुवर दत्त जोशी, आनंदी देवी, विमला, कमला आदि लोग मौजूद रहे।