Bhatronjkhan news- पीजी कॉलेज भतरौंजखान में गठित हुआ अभिभावक संघ, योगेश बने अध्यक्ष

राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान (Bhatronjkhan)मे अभिभावकों की बैठक प्राचार्य डा.सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुयी। जिसमें अभिभावक संघ का गठन कर योगेश कुमार को सर्वसम्मति…

IMG 20210213 WA0067

राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान (Bhatronjkhan)मे अभिभावकों की बैठक प्राचार्य डा.सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुयी। जिसमें अभिभावक संघ का गठन कर योगेश कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

भिकियासैंण, 13 फरवरी 2021 – राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान (Bhatronjkhan) मे अभिभावकों की बैठक प्राचार्य डा.सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुयी। जिसमें अभिभावक संघ का गठन कर योगेश कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

Pithoragarh — अब नगर को मिलेगा 9 एमएलडी पानी, विधायक ने किया आवंला घाट पेयजल योजना का निरीक्षण

Bhatronjkhan- शनिवार को अभिभावकों की बैठक में आफलाइन शिक्षण पर सहमति व्यक्त की है।तथा कहा कोविड गाइड लाइन के अनुपालन के तहत कक्षाओं का संचालन छात्र हितों में आवश्यक है।

साथ ही महाविद्यालय के भवन निर्मण, भूमि चयन, घटती छात्र संख्या बढाने के लिये सुझाव, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का केंद्र बनाये जाने व एमए कक्षा संचालित करने की भी मांग रखी। बैठक में अभिभावक संघ गठित किया गया। जिसमें योगेश कुमार अध्यक्ष, तारा सिंह उपाध्यक्ष, डा. शैलेंद्र कुमार सिंह सचिव, भुवन चंद्र कोषाध्यक्ष, रूपा यादव कार्यकारणी सदस्य चुने गये।

Dholchhina- युवा व्यवसाई के निधन पर शोक

प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव ने अभिभावकों का आभार जताते हये महाविद्यालय हित में सहयोग की अपेक्षा की है।

मुख्यमंत्री (cm rawat) ने दिए 40 पूर्व बन चुके गैराड़ बैंड से धौलछीना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में डामरीकरण के निर्देश

कृपया हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw