Assistant Professor Manjari Joshi honored
अल्मोड़ा, 18 अगस्त 2020 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की निवर्तमान शिक्षिका मंजरी जोशी के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया.
विद्यालय की प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया. प्रधानाचार्य तनुजा ने कहा कि मंजरी विद्यालय की कर्मठ, योग्य व जुझारु शिक्षिका रही है. उनके मार्गदर्शन में विद्यालय की कई छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुई.
प्रधानाचार्य ने कहा कि मंजरी समर्पण भावना से कार्य करने वाली शिक्षिका है. उन्होंने करीब 4 साल तक विद्यालय में अपनी सेवाएं दी. इस दौरान उन्होंने राज्यस्तर तक विद्यालय का नाम रोशन किया.
सम्मान व विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षिकाओं ने उनकी भूरि—भूरि प्रशंसा की. प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा.
बताते चले कि मंजरी जोशी वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है.