चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 851 बैलेट यूनिट, 792 कन्ट्रोल यूनिट तथा 916 वीवीपैट का प्रथम रेन्डमाइजेशन किया
पिथौरागढ़। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ से संपन्न कराने के लिए शनिवार को ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीसी हाल में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन कर विधानसभावार आवंटन किया गया। राजनीतिक दलों को ईवीएम आवंटन की सूची भी उपलब्ध कराई गई।
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 851 बैलेट यूनिट, 792 कन्ट्रोल यूनिट तथा 916 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया गया। इसमें 42-धारचूला विधानसभा के 157 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 228 सीयू, 228 बीयू तथा 271 वीवीपैट आवंटित की गईं। 43-डीडीहाट विधानसभा के 141 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 185 सीयू, 185 बीयू तथा 213 वीवीपैट आवंटित की गई।
44-पिथौरागढ़ विधानसभा के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 185 सीयू, 185 बीयू तथा 207 वीवीपैट आवंटित की गई। 45-गंगोलीहाट विधानसभा के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 194 सीयू, 184 बीयू तथा 224 वीवीपैट आवंटित की गईं।