आसमान से बरसी आफत की बारिश:-धौलादेवी में पेयजल योजना क्षतिग्रस्त
अल्मोड़ा- रविवार को दिन भर हुई मूसलाधार बारिश की नुकसान दिखने लगा है| लगातार हुई तेज वर्षा के चलते कई स्थानों पर काफी नुकसान होने की सूचना है| बारिश के कारण धौलादेवी- पेयजल योजना कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है| पाईप बह गए हैं|
लाईन टूटने के साथ ही गांवों में पेयजल वितरण भी ठप हो गया है| विभागीय अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है|