एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप: लक्ष्य के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया का सेमी फाइनल में प्रवेश

अल्मोड़ा। एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उभरते युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने सेमी फाइनल में प्रवेश कर पदक…

अल्मोड़ा। एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उभरते युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने सेमी फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है।

सचिव, उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन बीएस मनकोटी ने बताया कि 11 से 16 फरवरी तक मानिला, फिलिपींस में आयोजित एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर सेमी फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया।

क्वार्टर फाइनल में लगातार 2 एकल साईं प्रणीत व श्रीकांत के हारने के बाद टीम इंडिया से लक्ष्य सेन ने जबर्दस्त वापसी करते हुए थाईलैंड के सुप्पन्यु अविहिग्सनों को सीधे सेटों में 21-19 व 21-18 से हराया।

बाकी के दो पुरुष युगल भारत एमआर अर्जुन व ध्रुव कपिला तथा श्रीकांत व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्रमश 21-18 ,22-20 तथा 21-15, 16-21 व 21-15 से जीत लिए थे। अब सेमी फाइनल में भारत की टक्कर मलेशिया से होगी।

लक्ष्य सेन व भारतीय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएन एस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा
प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने लक्ष्य व उनके कोच व पिता डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की है।