एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप(Badminton Championship) में भारत की लगातार दूसरी जीत, क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का

India’s second consecutive win in Asia Mixed Team Badminton Championship अल्मोड़ा, 16 फरवरी 2023- यूएई ( UAE) में दिनांक 14 फ़रवरी से 19 फ़रवरी तक…

IMG 20230216 WA0106

India’s second consecutive win in Asia Mixed Team Badminton Championship

अल्मोड़ा, 16 फरवरी 2023- यूएई ( UAE) में दिनांक 14 फ़रवरी से 19 फ़रवरी तक चल रही एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Championship)में भारत ने लगातार दूसरी जीत के साथ कवार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है I

Badminton Championship
एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप(Badminton Championship) में भारत की लगातार दूसरी जीत, क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का

कल भारत ने अल्मोड़ा , उत्तराखंड के लक्ष्य सेन की अगुवाई में यू ए ई ( UAE) को 5-0 से हरा दिया Iपुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने देव विष्णु को सीधे सेटों में 21-16 व 21-12 से 31 मिनट में हरा दिया I
महिला एकल में आकर्शि कश्यप ने UAE की मधुमिता को 21-6 व 21-7 से आसानी से हरा दिया I वहीं पुरुष युगल ध्रुव कपिला व चराग शेटी की जोड़ी ने व महिला युगल अश्विनी भट्ट व सिखा गौतम की जोड़ी ने तथा मिश्रित युगल ईशान भटनागर व तनिषा की जोड़ी ने एकतरफा जीता I
इससे पूर्व भारत ने कजाकिस्तान को भी 5-0 से हराया था I
इस Badminton Championship में अल्मोड़ा के डीके सेन ( लक्ष्य के पिता ) भारतीय टीम के साथ कोच के रूप में हैं I
भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारा व सदस्यों ,खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की तथा आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनायें दी हैं I