अल्मोड़ा: सर्वदलीय महिला संस्था ने आशा वर्कर्स(Asha Workers) को बांटे मास्क, कार्यों की सराहना की

Asha Workers

Asha Workers

Asha Workers ko baante mask

अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2020
सर्वदलीय महिला संस्था की ओर से कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही आशा कार्यकर्तियों (Asha Workers) को मास्क वितरित किए गए. उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना
की.

यहां नगर के बीचों बीच स्थित महिला अस्पताल में 34 आशा कार्यकर्तियों (Asha Workers) को सर्वदलीय महिला संस्था के सदस्यों द्वारा मास्क वितरित किए गए.

संस्था के सदस्यों ने कहा ​कि सरकार व प्रशासन के निर्देशों पर आशा कार्यकर्तियों(Asha Workers) द्वारा गांव—गांव जाकर बाहर से आ रहे प्रवासियों व होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों की जानकारी जुटा कर प्रशासन तक पहुंचाई जा रही है.

कहा कि आशा कार्यकर्ती (Asha Workers) फ्रंटलाईन में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन के दिशा—निर्देशों के अनुरूप कार्य कर रही है.

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, सचिव विद्या बिष्ट, बिमला बोरा, गीता आर्या, गीता मेहरा, भगवती बिष्ट, किरन साह, लक्की वर्मा, सोनिया कर्नाटक आदि मौजूद थे.

अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw