न्यूनतम मानदेय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी आशा वर्कर्स

न्यूनतम मानदेय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी आशा वर्कर्स भिकियासैंण | एक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हैल्थ वर्कर्स यूनियन ने भिकियासैंण बाजार में…

IMG 20180914 WA0136

न्यूनतम मानदेय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी आशा वर्कर्स

IMG 20180914 WA0137
भिकियासैंण | एक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हैल्थ वर्कर्स यूनियन ने भिकियासैंण बाजार में न्यूनतम मासिक वेतन निर्धारित करने की मांग सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकाल कर तहसील में प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है |
शुक्रवार को एक्टू नेता आनंदसिंह नेगी के नेतृत्व में भिकियासैंण व स्याल्दे ब्लाक की आशा वर्करों ने बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला तथा बडियाली तिराहे पर सभा में वक्ताओं ने कहा प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि आशाओं का मानदेय दुगना कर दिया है जो सफेद झूट है आज तक मानदेय निर्धारित तक ही नहीं हुआ है |साथ सीएचसी भिकियासैंण में पर्याप्त सुविधायें नहीं होने पर भी भारी रोष व्यक्त किया | तत्पश्चात तहसील में प्रदर्शन कर मुख्य प्रशासनिकधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया | जिसमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने , न्यूनतम वेतनमान तत्काल लागू करने , हैल्थ कार्ड सहित सभी सर्वे कार्यों का दैनिक भत्ता दिये जाने , प्रोत्साहन राशि सहित अन्य देयकों का अवशेष भुगतान करने ,सीएचसी में महिलाओं का प्रसव संबंधी पूर्ण सुविधायें उपलब्ध कराने की पूरजोर मांग कर चेतावनी दी है यदि शीघ्र मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो आन्दोलन को मजबूर होगें | इस मौके पर एक्टू नेता आनंदसिंह नेगी , यूनियन की भिकियासैंण ब्लाक अध्यक्ष हेमलता , अध्यक्ष स्याल्दे धना कत्यूरा , सरस्वती मेहरा , भावना , सुशीला ,पूजा , किरन , रेनू , हंसी ,जानकीआदि मौजूद थे
====
.’धना कत्यूरा अध्यक्ष आशा यूनियन ब्लाक स्याल्दे का कहना है कि आशा वर्कर वर्षों से विषम परिस्थितियों में ग्रामीणों को स्वास्थ सुविधायें से लाभावन्वित करने का काम कर रही हैं लेकिन सरकार ने आज तक मानदेय तक निर्धारित नहीं किया है जिस वजह से आशायें अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं यदि केंद्र व प्रदेश सरकार ने उनकी मागों का शीघ्र निराकरण नहीं किया तो आन्दोलन को बाध्य होना पडेगा “


एक्टू नेता आनंदसिंह नेगी ने कहा कि काग्रेस व भाजपा की आती जाती सरकारों को मेहनतकश लोगों की कतई चिंता नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं आशाओं का मानदेय दुगना कर दिया है लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं है कि आशाओं का कोई मानदेय है ही नहीं एक्टू आशाओं के हितों को लेकर निर्णायक देश व्यापी आन्दोलन करेगा

IMG 20180914 WA0136