बिना गेंद फेंके आशा शोभना ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में बनी सबसे अधिक उम्र में पदार्पण करने वाली भारतीय

मीरपुर: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाली आशा शोभना ने बिना गेंद फेंके ही इतिहास रच दिया है। वह 33…

IMG 20240507 WA0001

मीरपुर: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाली आशा शोभना ने बिना गेंद फेंके ही इतिहास रच दिया है। वह 33 साल और 51 दिन की उम्र में T20I डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बता दें, आशा ने सीमा पुजारे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में 32 साल और 50 दिन की उम्र में T20I डेब्यू किया था।

आशा शोभना ने महिला प्रीमियर लीग में गाड़ा था झंडा

आशा शोभना ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 12 विकेट झटके थे।

बता दें, इसके साथ- साथ इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना 300वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला। वह मिताली राज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।