अगर आप गर्मगर्म समोसा खा रहें हो और अगर समोसे का एक बाइट खाते ही आपके मुंह से खून निकलने लगे तो?
जी हां, बिहार के छपरा से ऐसा मामला सामने आया है जहां समोसा खाते ही युवक के मुंह से खून निकलने लगा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है। जिसको एक युवक ने साझा करते हुए बताया कि उसने हाईवे किनारे एक रेस्टोरेंट से समोसा खरीदा। जैसे ही उसने समोसे का एक टुकड़ा खाया, उसके मुंह से खून निकलने लगा। युवक ने तुरंत समोसे का टुकड़ा उगला, तो हैरान रह गया। अंदर आलू के साथ लोहे की एक छोटी सी तार भी मिली। इस तार की वजह से उसका मुंह कट गया और मुंह के अंदर से खून निकलने लगा। जिसके बाद उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
साथ ही युवक ने तुरंत इस बारे में होटल मालिक को बताया। होटल मालिक ने इसके लिए उससे माफी मांगी। कहा- शायद गलती से ऐसा हुआ होगा। हमें माफ कर दें। युवक ने बताया कि उसने तरैया रामबाग SH73 पर स्थित गोलू होटल से यह समोसा खरीदा था।
वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो इसके बाद कई यूजर इस पर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- भले ही गोलू होटल का नाम बहुत है लेकिन यहां के खाने में ऐसी कंप्लेन कई बार मिली है। दूसरे यूजर ने लिखा कि पांच रुपए का समोसा और इतनी शिकायत. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसी वजह से सड़क किनारे की चीजें नहीं खानी चाहिए