शपथ ग्रहण करते ही पीएम मोदी ने किसानों को दी सौगात, जारी किए 20000 करोड़

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम…

n61613320817180036022592fde5ffcfe28f6f6116db3d17c3c70fcbd6d33d0ee81a4bc3d99f9ff896ed6e5

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए हैं।

काफी दिनों से किसान इस किस्त का इंतजार कर रहे थे। फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध सरकार है। उन्होंने कार्यभार संभालते ही किसान कल्याण की फाइल पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने कहा कि हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं.बता दें कि 2019 में शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पात्र किसानों को 6,000 रुपए सालाना की वित्तीय सहायता देती है।

यह राशि हर चार महीने में 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में वितरित की जाती है, जो सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जाती है। अंतरिम बजट के अनुसार, सरकार ने 2024-25 के लिए कृषि मंत्रालय के लिए 1.27 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है, वित्त वर्ष 2023-24 से थोड़ा अधिक है। जुलाई 2024 में पूर्ण बजट की घोषणा होने की संभावना है।