अपने गांव पहुंचते ही 8 महीने छोटे योगी से मिले मुख्यमंत्री योगी, गोद में लेकर किया प्यार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव पंचूर में भी अपनी भतीजी की…

As soon as he reached his village, CM Yogi met 8-month-old Yogi and took him in his lap and showed love to him

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव पंचूर में भी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे।

उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी का अलग ही रूप दिखाई दिया, यहां उनके वेश में एक परिवार अपने आठ माह के बच्चे को लेकर आया। उस बच्चें को देखते ही मुख्यमंत्री योगी ने उसे अपने गोद में ले लिया।

सीएम योगी ने उसे बच्चें को खूब प्यार किया। परिवार ने बताया कि उनका यह संकल्प सफल हो गया कि वह अपने बच्चों को योगी जैसा बनाएंगे। इससे पहले उत्तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गढ़वाल गांव मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया।

अपने गांव पहुंचने पर 8 माह के बच्चे के साथ उनका वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया और यूजर्स ने उसे जमकर शेयर किया।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएम योगी बच्चें को गोद में लिए हुए हैं और उसे प्यार कर रहे हैं। तब एक महिला उस बच्चें को मुख्यमंत्री योगी के गोद में दे देती है। इसके बाद मुख्यमंत्री उसे अपनी गोद में लेकर खिलाते हैं।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी तीन दिनों के लिए उत्तराखंड के दौरे पर आए हुए हैं।

इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा अपने पैतृक गांव पंचूर में वह अपनी भतीजी की शादी में भी शिरकत करेंगे। वह अपनी मां से भी मुलाकात करने जाएंगे। बीते लंबे वक्त तक उनकी मां की तबीयत भी खराब थी।

Leave a Reply