हल्द्वानी में बोले केजरीवाल सरकार बनी तो हर बेरोजगार को प्रतिमाह देंगे 5000 रुपए

हल्द्वानी, 19 सितंबर 2021- हल्द्वानी दौरे पर आए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा सियासी दांव खेला है। उन्होंने बेरोजगारी जैसी दुखती रग पर ना…

Screenshot 20210919 142011

हल्द्वानी, 19 सितंबर 2021- हल्द्वानी दौरे पर आए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा सियासी दांव खेला है।


उन्होंने बेरोजगारी जैसी दुखती रग पर ना केवल हाथ रखा बल्कि सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में सुधारेंगे तक का वादा किया।

यहां देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि आज पलायन प्रदेश बन गया है उत्तराखंड, युवा रोजगार मांग रहा है लेकिन सरकार उन्हें गुमराह कर रही है ‌

उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए केजरीवाल ने 6 घोषणाएं की उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवा को रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा को 5 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 80 प्रतिशत युवाओं को दिए जाएंगे 80 प्रतिशत रोजगार। साथ ही कहा कि सरकार बनने के बाद एक लाख नौकरियां निकाली जाएंगी‌। और उत्तराखंड के बच्चों के लिए जॉब पोर्टल तैयार करेंगे।


उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा।


बताते चलें कि बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा इससे पहले कांग्रेस कर चुकी है और 2012 में इसी वादे पर वह खंडूड़ी सरकार को सत्ता से बाहर कर चुकी है।