केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की अपील- नोट पर गांधीजी के साथ लक्ष्मी गणेश की भी हो फोटो

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्र सरकार से अहम अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा…

Stirred after Arvind Kejriwal came to Corona positive

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्र सरकार से अहम अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा रुपए के नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो के साथ ही भगवान लक्ष्मी-गणेश की भी फोटो होनी चाहिए। कहा कि नए नोटों से इसकी शुरूआत की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है। ऐसे में भगवान के आशीर्वाद की जरूरत है। बताते चलें कि डालर के मजबूत होने के चलते महंगाई भी चरम पर है।