टनकपुर सहयोगी| उप संभागीय परिवहन कार्यालय में 16 से 19.अगस्त तक कार्य बाधित रहेगा| यह जानकारी देते सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मी भट्ट ने बताया कि सचिव परिवहन द्वारा नये भवन के निरीक्षण के दौरान 20 अगस्त तक नव निर्मित भवन, नायकगोठ टनकपुर में कार्यालय स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये है। क्यूंकि कार्यालय स्थानान्तरण के दौरान सभी अनुभागों की रिकार्ड पत्रावली भी स्थानान्तरण होगी इसलिए उक्त दिवसों को कार्यालय के कार्य बाधित रहेंगे।20 अगस्त को नायकगोठ स्थित नए भवन में कार्यालय का कामकाज सुचारू हो जाएगा|
चार दिन बंद रहेगा आरटीओ आँफिस का कार्य यह है कारण
टनकपुर सहयोगी| उप संभागीय परिवहन कार्यालय में 16 से 19.अगस्त तक कार्य बाधित रहेगा| यह जानकारी देते सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मी भट्ट ने बताया…