Almora: Artists made the staging of Dhanush Yagya in Hookka Club Ramlila memorable
अल्मोड़ा, 18 अक्टूबर – श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब (Hookka Club Ramlila)में रामलीला महोत्सव के तृतीय दिन धनुष यज्ञ का दृश्य का मंचन किया गया।
कलाकारों ने अपने अभिनय से तृतीय दिवस के मंचन को यादगार बना दिया।
तीसरे दिवस के प्रसंग की शुरुआत दशहरा महोत्सव समिति के संयोजक हरीश कनवाल व जिला कांग्रेस की महासचिव गीता मेहरा द्वारा दीप जलाकर किया गया ।
मुख्य अतिथि हरीश कनवाल द्वारा रामलाल समिति को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और कहा गया कि श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का क्लब की रामलीला विश्व प्रसिद्ध रामलीला है और अपनी संस्कृति धरोहर को समेटे हुए है।
गीता मेहरा ने भी श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब की रामलीला (Hookka Clubs Ramlila)की तारीफ करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने अपने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया व सहयोग की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव विनीत बिष्ट ने किया।
रामलीला मंचन में धनुष यज्ञ के दौरान कलाकारों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया गया इस दौरान अलग-अलग कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से मंच को गुलजार करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामलीला के दौरान राजाओं की भूमिका में दीपक रावत राजा पांडे रोहित शाह ललित मोहन शाह ललित जोशी हिमांशु कांडपाल ने भूमिका निभाई वहीं रावण की भूमिका में मनोज शाह ने शानदार अभिनय किया बाणासुर अंकित और बंदीजन रिकी भट्ट व प्रियांशु साह रहे। जनक की भूमिका में कंचन बिष्ट सुनैना प्रतिभा राम की भूमिका में चहक पांडे लक्ष्मण आकांक्षा आर्या ने शानदार अभिनय किया।