कला उत्सव प्रतियोगिता: जीजीआईसी (G.G.I.C) द्वाराहाट की छात्रा विद्याश्री ने राज्य स्तर पर पाया पहला स्थान

Art festival competition- G.G.I.C Dwarahat student Vidyashree secured first position at state level अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2020राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, (G.G.I.C) द्वाराहाट की होनहार छात्रा…

GGIC Dwarahat

Art festival competition- G.G.I.C Dwarahat student Vidyashree secured first position at state level

अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2020
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, (G.G.I.C) द्वाराहाट की होनहार छात्रा विद्याश्री ने राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में दृश्य कला (द्विआयामी) के चित्रकला एवं प्रिंट में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशानुसार कला उत्सव—2020 कोविड-19 महामारी के चलते ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया।

लॉक डाउन के चलते हुये पूर्व में कई प्रतियोगिताओं में राबाइंका द्वाराहाट की छात्राएं चयनित होती रही हैं। प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने छात्रा विद्याश्री के राज्य स्तर में बेहतरीन प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुये मार्ग दर्शक शिक्षिका अनीता कोठारी को बधाई दी।

सहकारी बैंक (Cooperative bank) ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर, किसानों को बांटे चैक

मार्गदर्शक शिक्षिका अनीता कोठारी ने विद्याश्री के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्य तनुजा जोशी समेत स्कूल ​की शिक्षिकाओं व क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि पर विद्याश्री को बधाई के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें