पिथौरागढ़ — युवती को भेज रहा था अश्लील मैसेज, पुलिस ने दून से धर दबोचा

डीडीहाट तहसील के बिछुल क्षेत्र का रहने वाला है आरोेपितपिथौरागढ़। युवती को फेसबुक पर अश्लील मैसेज, गाली गलौज करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने साइबर…

Arrested from Doon for sending obscene messages to the girl

डीडीहाट तहसील के बिछुल क्षेत्र का रहने वाला है आरोेपित
पिथौरागढ़। युवती को फेसबुक पर अश्लील मैसेज, गाली गलौज करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से देहरादून से गिरफ्तार किया है।

विगत 9 फरवरी को एक महिला ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि पिछले महीने जनवरी से सदीप चंद नाम की फेसबुक आईडी से मुझे गन्दे व अश्लील मैजेस भेजे जा रहे हैं। यही नहीं संबंधित का फेसबुक आईडी ब्लाक किये जाने पर भी वह मेरे दोस्तों व परिवार वालों को मैसेज व अश्लील फोटो भेज रहा है। साथ ही गाली गलौज कर रहा है।


तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 504, 506 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसकेे बाद साइबर सेल की मदद से बीते रविवार को आरोपित लोकेश चन्द उम्र 24 वर्ष पुत्र प्रेम चन्द निवासी बिछुल पोस्ट बिछुल, तहसील डीडीहाट हाल पता 2/8 जीआर बटालियन देहरादून को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।