मुनस्यारी में नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाकर कर दुष्कर्म करने वाला ​आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को कोतवाली मुनस्यारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ब्रेकिंग…

पिथौरागढ़। किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को कोतवाली मुनस्यारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ब्रेकिंग : चुनाव से पहले फिर लाखों का अवैध कैश बरामद, उत्तराखंड पुलिस को यहां मिली कामयाबी


विगत 29 जनवरी को मुनस्यारी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री के गुम हो जाने की तहरीर कोतवाली में दी थी। जिस पर आईपीसी की धारा 365 में मुकदमा दर्ज किया गया।‌‌

सनसनीखेज मामला : 24 घंटे में महिला संग दो बार हैवानियत, घर में घुसकर किया दुष्कर्म

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुनस्यारी श्याम लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिग किशोरी की तलाश की गई, जिसे देर सायं बरामद कर लिया गया।

Earphone इस्तेमाल करने वाले हो जाइए सावधान, हुआ कुछ ऐसा जानकर हो जाएंगे हैरान


किशोरी ने बताया कि उसके साथ आरोपी महेश राम ने गलत काम किया है। पीड़िता के बयानों के आधार पर महेश राम पुत्र हरीश राम निवासी चुलकोट थाना मुनस्यारी के खिलाफ 363, 366,376 तथा पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद अल्मोड़ा भागने की फिराक में जुटे आरोपी महेश राम को आईटीबीपी गेस्ट हाउस मोड़ मुनस्यारी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।