छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी से नाराज छात्रों ने लमगड़ा में किया प्रदर्शन कॉलेज कराया बंद

छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी से नाराज छात्रों ने लमगड़ा में किया प्रदर्शन कॉलेज कराया बंद

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को गिरफ्तार करने के विरोध में आज लमगड़ा में NSUI के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नवल रावत और abvp के नगर प्रमुख दीपक सिजवाली के नेतृत्व में लमगड़ा महाविद्यालय पूर्ण रूप से बंद कराया गया।


इर दौरान अल्मोड़ा परिसर प्रशासन और पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया। दीपक सिजवाली ने कहा अगर जल्दी से जल्दी दीपक उप्रेती कर ऊपर लगे झूठे मुकदमे वापस नही हुए तो हम सभी छात्र छात्राएं उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और अनिश्चित कालीन कॉलेज को बंद करवाएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लमगड़ा सूरज नगरकोटी , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु नगरकोटी, युवा नेता नवल रावत,वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव कपकोटी, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष युकेश बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवती तुलेड़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष अल्मोड़ा कल्पित रावत, छात्र नेता अंकित कपकोटी, रोहित फर्त्याल और समस्त छात्र छात्राएं मौजूद थे।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page
https://www.facebook.com/www.uttranews/