एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गोपाल मोहन भट्ट ने कहा कि शिक्षक व पुस्तक की आवाज उठाते छात्रों व छात्र नेताओं पर इस प्रकार मुकदमा किया जाना कतई बर्दास्त नही किया जायेगा|
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राजीनीति का दमन किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं |
प्रदेश महासचिव nsui उत्तराखंड गोपाल मोहन भट्ट ने कहा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम सभी एक हैं nsui छात्र संगठन की प्राथमिकता हमारी लड़ाई सदैव छात्र हितों के लिये रहेगी तथा छात्र अध्यक्ष पर झूठे मुकदमे के वापस नही लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा व सभी छात्र राजनीति के छात्र संगठनों व छात्र नेताओं से अपील एकजुटता से अपने अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने आगे आने की अपील की है|
छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी छात्र हितों का दमन-गोपाल भट्ट
छात्र संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी छात्र हितों का दमन-गोपाल भट्ट