अल्मोड़ा:- कंपनी की आड़ में ग्रामीण जनता की गाड़ी कमाई में 15 लाख रुपए से अधिक का गबन करने वाले कंपनी के संचालक को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है| एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले का अनावरण किया है | पुलिस टीम के उप निरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता, सूरज प्रकाश, राजेन्द्र वर्मा द्वारा अभय श्रीवास्तव पुत्र स्व0 हरीश श्रीवास्तव, निवासी- म0न0-सी 58-52 सैक्टर-12, राजाजीपुरम् कालोनी, थाना तालकटोरा लखनऊ को 10 मार्च को आधार मल्टीप्ले प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड अवध प्लाजा लालबाग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर डी0आर0वर्मा ने बताया कि आधार मल्टीप्ले प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा डीनापानी कपड़खान में अपनी संस्था खोलकर लोगों से धोखाधड़ी की नियत से 15,61,420 रूपये का गबन करने के सम्बन्ध में डीएस पिलख्वाल ग्राम- कपड़खान, थाना- सोमेश्वर जिला अल्मोडा द्वारा मु0अ0सं0- 03/2019 धारा- 420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें उक्त संस्था के मुख्य संचालक अभय श्रीवास्तव द्वारा धोखाधड़ी की नियत से जमा धनराशि गबन करने के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
कंपनी की आड़ में लोगों से 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाली कम्पनी का मुख्य संचालक गिरफ्तार
अल्मोड़ा:- कंपनी की आड़ में ग्रामीण जनता की गाड़ी कमाई में 15 लाख रुपए से अधिक का गबन करने वाले कंपनी के संचालक को पुलिस…