हल्द्वानी। उत्तराखंड का एक लाल हवलदार रणवीर सिंह रावत (ranveer singh) मणिपुर में शहीद हो गया हैं। असम राइफल्स में तैनात रणवीर सिंह 27 जनवरी की सुबह आतंकवादी हमले का शिकार हुआ। अगली सुबह उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
उपनल (UPNL) में उपलब्ध ताजा नौकरियां ऐसे देखें
बताते चलें कि रणवीर ranveer singh के पिता हिम्मत सिंह रावत भी गढ़वाल रायफल में हवलदार थे। उनके बड़े भाई लक्ष्मण सिंह रावत भी असम रायफल में सूबेदार हैं। रणवीर अपने पीछे पत्नी बसंती देवी, और दो पुत्र मनीष और प्रियांशु को छोड़ गए हैं। रणवीर की शहादत पर पूरा राज्य गमगीन है।