बनबसा में 1 से 6 नवंबर तक होगी सेना भर्ती : पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के 4 हजार से अधिक अभ्यर्थी करेंगे भागीदारी

पिथौरागढ़। कुमाऊं मंडल के दो जिलों पिथौरागढ़ तथा चंपावत के अभ्यर्थियों की 1 से 6 नवंबर तक बनबसा जनपद चंपावत के आर्मी एरिया में सेना…

indian army recruitment rally 1618218625

पिथौरागढ़। कुमाऊं मंडल के दो जिलों पिथौरागढ़ तथा चंपावत के अभ्यर्थियों की 1 से 6 नवंबर तक बनबसा जनपद चंपावत के आर्मी एरिया में सेना भर्ती आयोजित की जाएगी। भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती में 4,355 अभ्यर्थियों की दौड़ की जा रही है।

भर्ती केंद्र पिथौरागढ़ के निर्देशक कर्नल मेलगे राहुल एन ने बताया कि अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडमैन 10वींऔर अग्निवीर ट्रेडमैन 8वीं की सेना भर्ती में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थी, रैली एडमिट कार्ड जीआईए वेबसाइट से लॉगिन करके निकाल सकते हैं।

कर्नल मेलगे राहुल ने बताया कि भर्ती में प्रतिदिन 1000 – 1500 अभियर्थी दौड़ में भाग लेंगे। भर्ती के लिए 10वीं की अंकतालिका, 12वीं की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, रिलेशन प्रमाण पत्र, गजट प्रमाणपत्र, राज्य व राष्ट्रीय खेल प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना होगा।