Ranikhet- उत्तराखंड के 4 जिलों के लिए रानीखेत में सेना भर्ती रैली शुरू

अल्मोड़ा। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अल्मोड़ा के अंतर्गत उत्तराखंड के 4 जिलों के लिए अग्निवीरों की भर्ती रैली आज सोमनाथ ग्राउंड, रानीखेत में शुरू हो…

अल्मोड़ा। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अल्मोड़ा के अंतर्गत उत्तराखंड के 4 जिलों के लिए अग्निवीरों की भर्ती रैली आज सोमनाथ ग्राउंड, रानीखेत में शुरू हो गई है। रैली में पहले दिन अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर टीडीएन (8वीं पास और 10वीं पास) श्रेणी के लिए आवेदन किया।

भर्ती के पहले दिन के लिए पंजीकृत कुल 3662 उम्मीदवारों में से 2347 उम्मीदवार रैली के लिए उपस्थित हुए। रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने पूरा सहयोग किया। बारिश के बावजूद रैली के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे।

बताते चलें कि इस भर्ती रैली का आयोजन 20 अगस्त, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक किया जा रहा है। एआरओ अल्मोड़ा के क्षेत्र से 4 जनपदों से कुल 30,684 अभ्यर्थियों ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत, विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिए पंजीकरण किया है।