Army recruitment: लिखित परीक्षा 25 को पिथौरागढ़ में

पिथौरागढ़ सहयोगी, 12 अप्रैल 2021 पिथौरागढ़। थलसेना भर्ती (Army recruitment) कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन विगत 15 से 22 फरवरी तक सेना छावनी रानीखेत में हुई…

Army recruitment

पिथौरागढ़ सहयोगी, 12 अप्रैल 2021

पिथौरागढ़। थलसेना भर्ती (Army recruitment) कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन विगत 15 से 22 फरवरी तक सेना छावनी रानीखेत में हुई सेना भर्ती के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आगामी 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पिथौरागढ़ के जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी।

भर्ती निदेशक Pithoragarh भाष्कर तोमर ने बताया कि इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के दिन सुबह 3 बजे जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए मौजूद होना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़े…

Army Recruitment: कोविड जांच को पहुंचे युवाओं को बांटे फल, बिस्किट

उन्होंने यह भी बताया कि जो अभ्यर्थी सेना अस्पताल बरेली या Pithoragarh से चिकित्सा पुनः परीक्षण में फिट होकर आये हैं, वे 17 और 18 अप्रैल को सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में सुबह 8.30 बजे अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए उपस्थित रहेंगे। जनपद चंपावत के अभ्यर्थियों के लिए 15 व 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos