एपीएस अल्मोड़ा में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अल्मोड़ा-: कैंट में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया| थर्टीन सिख रेजीमेंट के कर्नल हर्ष मिश्रा ने बतौर मुख्य…

IMG 20190817 WA0022


अल्मोड़ा-: कैंट में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया| थर्टीन सिख रेजीमेंट के कर्नल हर्ष मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया|विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने झंडे की सलामी ली और छात्र छात्राओं ने देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए| एसबीआई की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया|मुख्य अतिथि कर्नल हर्ष मिश्रा ने सभी को बधाई दी और देश की सेवा में आने का आह्वान किया| प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया|
इस अवसर पर अतिथिगणों में नमिता मिश्रा, एसूीआई के मुख़्य प्रबंधक देवेश कुमार केन,एलएम पंत,केसी कांडपाल आदि मौजूद थे|

IMG 20190817 WA0015
IMG 20190817 WA0020