मणिपुर। असम राइफल्स और कोहिमा पुलिस ने हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस का कहना है कि यह सामग्री मणिपुर में हिंसा भड़काने के लिए लाई जा रही थी।
26 जून की रात करीब दो बजे पुलिस को एक वाहन में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। इनका पीछा करने पर सुबह करीब छह बजे संदिग्धों को पकड़ लिया गया। सुरक्षा बलों ने संदिग्धों के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया।
बताते चलें कि मणिपुर पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से हिंसाग्रस्त है,और अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।