अधिक बैंक खाते होने पर यह हो सकते हैं नुकसान
उत्तरा न्यूज डेस्कः लापरवाही या शौक के चलते यदि आप कई कई बैंक खाते रखने के शौकीन हैं, और वह खाते अभी भी चल रहे हैं तो यह खबर आपको सावधान कर रही है। यदि आप ऐसे सेक्टर में काम करते हैं जहां नौकरी बदलना आम है तो आपको और भी अधिक सावधान रहना चाहिए।
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के साथ अमूमन ऐसा होता है। कई बार ऐसी स्थिति आती है कि उन्हें एक जगह नौकरी छोड़ दूसरी जगह जाना पड़ता है। ऐसे में नौकरी छोड़ने के बाद भी कुछ लोग या तो अपने पुराने अकाउंट को ही चालू रखना पसंद करते हैं या फिर नया अकाउंट खुलवा लेते हैं। पुराना खाता यूं ही चलते रहता है जो बाद में कई दिक्कतों का सबब बनता है।
यह हो सकते हैं नुकसान
पुराना खाता बंद नहीं कराने पर पेनल्टी पड़ सकती है। क्योंकि एक तय समय बाद बैंक सैलरी अकाउंट को सेविंग में बदल देता है। यदि न्यूनतम धनराशि मेंटेन नहीं की गई तो चार्ज कटता है। कई बैंकों में यह समय सीमा तीन माह है। ऐसे में कई बार इन खातों को मेंटेन करना पड़ता है और धनराशि का एक बड़ा हिस्सा इन्हीं खातों को बचाने में लग जाता है। जिससे ब्याज का नुकसान भी होता है।