क्या आप भी परेशान है अपने चेहरे के कील मुहांसे व दाग धब्बों से,तो करे यह उपाय

हर कोई अपनी खूबसूरत त्वचा चाहता है। जिसके लिए हर दिन नया स्किन केयर रूटीन फॉलो करते है। वही कई लोगों के चेहरे पर कील…

हर कोई अपनी खूबसूरत त्वचा चाहता है। जिसके लिए हर दिन नया स्किन केयर रूटीन फॉलो करते है। वही कई लोगों के चेहरे पर कील मुहांसे भी निकल आते है ठीक होने के बाद भी चेहरे पर दाग धब्बे रह जाते है। जिससे चेहरे की चमक पूरी तरह से खत्म हो जाती है।

जिसके लिए लोग कई केमिकल प्रोडक्ट्स का भी उपयोग भी करतें है लेकिन केमिकल की चीजों से चेहरा और अधिक खराब हो जाता है। तो यहां हम आपको बताते है कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को आसानी से मिटा सकते हैं।

चंदन और एलोवेरा जेल चंदन पाउडर चेहरे पर लगाना काफी फायदेमंद होता है। यह चेहरे में ठंडक पहुंचाने में साथ ही रोम छिद्र को साफ करता है। यह टैनिंग को भी साफ करता है। वही एलोवेरा में विटामिन ए विटामिन सी और विटामिन बी होता है जो त्वचा को भरपूर पोषण देता है।

इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर ले। इसमें एलोवेरा के पौधे से जेल निकालें। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला ले। इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दे। जिसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले। इसका इस्तेमाल आप करीब हफ्ते में 2 से 3 बार करे। जिससे कुछ दिनों में आपके चेहरे पर असर देखने को मिलेगा।