आजकल लोगों को गोलगप्पे खाना बेहद पसंद होता है। आपको गोलगप्पे हर गली में जरूर दिख जाएंगे। जिन गोलगपों को आप इतने चाव से खाते है इसके जरिए आपको धीमा जहर परोसा जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आजकल के दुकानदार गोलगप्पे के इस पानी में नमक का तेजाब मिलाने लगे हैं। ऐसा वह इसलिए करते है क्योंकि इससे गोलगप्पे का पानी और भी स्वादिष्ट हो जाता है। ये तेजाब उन्हें दुकानों पर आसानी से मिल जाता है। आप इसका ध्यान दें कि गोलगप्पे का पानी जिस बर्तन में रखा है, उसे ध्यान से देखें।
अगर बर्तन का कलर हल्का हो गया है तो ऐसे पानी में एसिड की मिलावट की वजह से भी हो सकती है। अगर दुकान पर स्टील की प्लेट पर गोलगप्पा दिया जा रहा है और स्टील सही तरह चमकदार नहीं है तो गोलगप्पे के पानी में एसिड हो सकता है।गोलगप्पा खाते समय अगर दांतों में एक लेयर सी बन रही है तो हो सकता है कि एसिड की मिलावट की गई हो।
अगर आपको लगता है कि आपके आसपास कोई खाने पीने का स्टॉल चलाने वाला ऐसा घोटाला कर रहा है तो तुरंत आप इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दे सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने आसापास के लोगों को इस दुकान और दुकानदार की फोटो दिखाकर सचेत कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपने साथ साथ कई लोगों की सेहत खारब होने से बचा सकते हैं।