आर्किटेक्ट अनूभूति अग्रवाल ने जागेश्वर धाम से संबंधित उनके सुझावों को धरातल पर उतारने पर मुख्यमंत्री धामी व जिलाधिकारी का जताया आभार

Architect Anubhuti Aggarwal expressed his gratitude to Chief Minister Dhami and District Magistrate for implementing his suggestions related to Jageshwar Dhamअल्मोड़ा:: आर्किटेक्ट अनूभूति अग्रवाल ने…

Screenshot 2025 0405 211659


Architect Anubhuti Aggarwal expressed his gratitude to Chief Minister Dhami and District Magistrate for implementing his suggestions related to Jageshwar Dham
अल्मोड़ा:: आर्किटेक्ट अनूभूति अग्रवाल ने उनके द्वारा दिये गये जागेश्वर धाम से संबंधित सुझावों को धरातल पर उतारने पर मुख्यमंत्री धामी व जिलाधिकारी अल्मोडा़ का आभार जताया है।
अनुभूति अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने, मास्टर आफ आर्किटेक्चर के शोध प्रबंध “जागेश्वर धाम “पर जिला प्रशासन को कुछ सुझाव दिए थे, जिनमें प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जागेश्वर धाम कारिडोर का आर्किटेक्चर, पार्किंग, योग, पुराने आर्किटेक्चर को नया रूप देने, मंदिर कमेटी द्वारा भक्तजनों को वैष्णो देवी धाम की तर्ज पर प्रसाद, एक स्मारिका, टुरिस्ट गाईड, यातायात व्यवस्था नियंत्रण हेतु अल्मोडा़ से आरतोला तक चैक पोस्ट कूपन वितरण आदि प्रमुख थे।
विगत चार अप्रैल को प्रदेश मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल पर हिमोत्थान योजना के तहत जागेश्वर धाम के लिए जागेश्वर प्रसादम योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जागेश्वर धाम के प्रसाद का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय कीइस पहल की प्रशंसा की थी।
अनूभूति अग्रवाल ने कहा कि अपने शोध प्रबंध के दौरान उनको केन्द्रीय राज्य मंत्री पर्यटन सांसद अजय भट्ट, प्रदेश मुख्यमंत्री धामी, तत्कालीन जिलाधिकारी विनीत तोमर, व जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय से संवाद का अवसर मिला। आज हर्ष व गौरव का विषय है कि उनके सुझावों को गंभीरता से लिया और क्रियान्वयन भी हो रहे हैं।
अनुभूति ने हाल में ही मास्टर आफ आर्किटेक्चर की उपाधि प्रथम श्रेणी में स्वर्ण पदक के साथ प्राप्त की है और उन्हे राष्ट्रपति की मौजूदगी में पदक प्राप्त हुआ था।
अनुभूति अग्रवाल के अनुसार उन्होंने अपने, मास्टर आफ आर्किटेक्चर के शोध प्रबंध “जागेश्वर धाम “पर जिला प्रशासन को सुझाव दिए थे।