AR Rahman Divorce: एआर रहमान से डिवोर्स लेंगी उनकी पत्नी सायरा बानो, 29 साल बाद जाने क्यों लिया यह फैसला

ऑस्कर विनर रहे म्यूजिशियन एआर रहमान ने अपनी बीवी सायरा बानो से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। शादी के 29 साल बाद यह…

AR Rahman Divorce: AR Rahman's wife Saira Banu will divorce him, know why she took this decision after 29 years

ऑस्कर विनर रहे म्यूजिशियन एआर रहमान ने अपनी बीवी सायरा बानो से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। शादी के 29 साल बाद यह कपल अलग होने जा रहा है। एआर रहमान और सायरा के वकील ने स्टेटमेंट जारी करके इस तलाक के बारे में जानकारी दी है।

अपने संगीत से दुनिया भर के लोगों का दिल जीतने वाले एआर रहमान ने साल 1995 में शादी की थी । इस कपल के बीच कभी विवादों की खबरें सुनने को नहीं मिली लेकिन अचानक इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। एआर रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं। बेटी खतीजा रहमान, रहीमा रहमान और बेटा एआर अमीन है।

बताया जा रहा है कि एआर रहमान और सायरा बानो लंबे समय के बाद सोच समझकर यह फैसला लिया है। एक-दूसरे के मन में प्यार और भाव होने के बाद भी कठनाइयों और तनाव ने मुश्किलें बढ़ा दी थी। दोनों के बीच दूरियां खड़ी कर दी। ऐसे में दोनों का अलग होना बेहतर है।

एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर माने जाते हैं। स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर मिला था। रहमान साहब ने मां तुझे सलम, ओ हमदम सुनियो रे जैसे हिट सॉन्ग गाए हैं।