एपीएस रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी सेंट्रल कमांड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

रानीखेत। सेना दिवस के अवसर पर रानीखेत आर्मी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य कमलेश जोशी को जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड प्रशस्ति…

Screenshot 2025 0117 084004

रानीखेत। सेना दिवस के अवसर पर रानीखेत आर्मी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य कमलेश जोशी को जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।
इस संबंध में एपीएस स्कूल कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय प्रधानाचार्य जोशी को यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया। श्री जोशी के दिशा-निर्देशन में शैक्षिक संस्थान नई ऊंचाइयों तक पहुंचा और उनके द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के साथ तैयार करने में उल्लेखनीय योगदान दिया गया। सेंट्रल कमांड द्वारा यह प्रशस्ति विशेष रूप से उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सेना और समाज के प्रति योगदान देते हैं। प्रधानाचार्य जोशी की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की प्रशंसा की तथा कहा कि यह सम्मान केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि रानीखेत क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

Leave a Reply