अल्मोड़ा— बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) सम्मानित

APS honored for outstanding performance in board examination अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2020बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृ​ष्ट प्रदर्शन के लिए आमी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा (APS) को सम्मानित…

APS

APS honored for outstanding performance in board examination

अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2020
बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृ​ष्ट प्रदर्शन के लिए आमी पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा (APS) को सम्मानित किया गया है। विद्यालय की इस उप​लब्धि पर शिक्षकों व छात्रों में खुशी का माहौल है।


शै​क्षणिक सत्र 2019—20 में कक्षा 10वीं में देश के सभी आर्मी पब्लिक स्कूलों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए स्कूल को चीफ आफ आर्मी स्टाफ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।

सल्ट में बीजेपी(BJP) के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं ने सीखे जरूरी टिप्स

स्कूल को शैक्षणिक सत्र 2019—20 में कक्षा 10वीं में कमांड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चैयरमैन बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन एडब्ल्यूईएस सेंट्रल कमांड रोलिंग ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया है।

Almora— गुरिल्लों के धरने को 4100 दिन पूरे, गांधी पार्क में दिया धरना

इसके अलावा आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) ने इस वर्ष एक और उपलब्धि अपने नाम की है। वर्ष 2020 में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा स्कूल को ए प्लस ग्रेड से सम्मानित किया गया है।

स्कूल की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सुशील जोशी व समस्त शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें