एपीएस अल्मोड़ा (APS almora)ने आर्मी मध्य कमान में हासिल किया पहला स्थान, 10 वीं की परीक्षा परिणाम के आधार पर पाया यह मुकाम

APS almora

Life Certificate

APS Almora secured first position in Army Central Command, found this position based on 10th result

अल्मोड़ा, 04 अगस्त 2020- आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (APS almora )ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर आर्मी मध्य कमान में पहला स्थान हासिल किया है.

यह मुकाम विद्यालय ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर पाया है. विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है.

यही नहीं विद्यालय(APS almora) के छात्र प्रणव तिवारी ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

जानकारी के अनुसार विद्यालय के इसी शानदार प्रदर्शन के आधार पर एपीएस अल्मोड़ा ने आर्मी मध्य कमान में पहला स्थान हालिल किया है. सभी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

इस संबंधित खबर को भी पढ़ें

CBSE RESULTS- बबली भट्ट,आयुषी तिवारी और प्रणव तिवारी ने किया आर्मी पब्लिक स्कूल टॉप

https://uttranews.com/cbse-results-babli-bhatt-pranav-tiwari-top-in-aps/

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw