देहरादून। उत्तराखंड में समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर आउटसोर्स माध्यम से होने वाली नियुक्तियां अभी तक शुरू ही नहीं हो पाई है।
बताते चलें कि अगस्त 2022 में 285 बीआरपी और 670 सीआरपी पदों पर आउटसोर्स माध्यम से नियुक्ति करने के फैसले के बावजूद अब तक विभाग भर्ती शुरू नहीं कर पाया है। मामला शासन और एसएसए के बीच फाइलबाजी में अटके रहने की वजह से पूरी प्रक्रिया रुकी हुई है।
जानकारी के अनुसार इन पदों का वेतन केंद्र सरकार से प्राप्त होता है परन्तु नियुक्तियां न होने से बीते तीन माह की तनख्वाह के लिए स्वीकृत बजट राज्य सरकार के हाथ से निकल गया है। हालांकि शिक्षा निदेशक का कहना है कि भर्तियों में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।